नई दिल्ली, अगस्त 21 -- सनातन धर्म में किसी भी भगवान की मूर्ति पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। लोग घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति की स्थापना करते हैं और उनकी नियमित रूप से पूजा करते हैं। शास्त्रों के अनुसार मूर्ति दैवीय और आध्यात्मिक ऊर्जा लिए हुए होता है। शास्त्रों में मूर्ति पूजा को लेकर कई तरह के नियम भी बताए गए हैं। वहीं कुछ मूर्तियों को घर में रखना सही नहीं माना जाता है। मान्यता ऐसी है कि इन मूर्तियों को घर में रखने से धीरे-धीरे सारी सकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगती है और कुछ ही समय में हर तरफ नकारात्मकता ही छा जाती है। वैसे तो पवन पुत्र भगवान हनुमान को संकटमोचन का नाम दिया गया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी कुछ मूर्तियों और तस्वीर को घर में रखना सही नहीं है। भगवान हनुमान की कुछ ऐसी मूर्तियां या तस्वीर हैं जिन्हें घर में रखन...