नोएडा, अक्टूबर 2 -- दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के गलगोटिया अंडरपास के नीचे बीच सड़क पर दो कारों से स्टंटबाजी की गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो कारों से स्टंटबाजी की जा रही है। चालक सड़क पर तेज रफ्तार में दोनों कारों को गोल घूमा रहे हैं। दोनों कारों के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी है। इनके आसपास कई और कारें खड़ी हैं। लोगों का कहना है कि सड़क पर यातायात प्रभावित कर स्टंटबाजी की गई। रील बनाने के चक्कर में ऐसा किया गया। आरोपी खुद के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पुलिस कारों का नंबर ट्रेस कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार चालकों के खिलाफ...