किशनगंज, अक्टूबर 18 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता गलगलिया थाना परिसर में शुक्रवार को कालीपूजा, दीपावली और छठ पर्व की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्षेत्र के सभी प्रमुख पूजा पंडालों और स्थलों की स्थिति और सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा-पूजा या उत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने वालों को मौके से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि कालीपूजा और दीपावली को सौहार्दपूर्ण मनाएं तथा सुरक्षा नियमों का पालन करें। छठ पर्व के प्रमुख स्थल मेची नदी को अति संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की जाएगी, ताकि दोनों देशों ...