शामली, नवम्बर 20 -- झिंझाना। नगर पंचायत झिंझाना के सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के कथित अभद्र व्यवहार और भेदभावपूर्ण रवैये से आहत होकर बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए लिखित एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी के नाम दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप और उसका पुत्र रंकित लगातार सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अधिशासी अधिकारी समीरकश्यप द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण व खाद के गड्डों पर कूड़ा न डालने सहित अन्य मुद्दों का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन शिकायत करने पर उनके तीन साथियों को हटा दिया गया और कोई समाधान नहीं किया गया। कर्मचारियों ने बताया कि 18 नवंबर को ट्रैक्टर चालक नीटू और सुरेंद्र उर्फ फोदा ...