फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- बैडमिंटन चैंपियनशिप में फरीदाबाद, गुरुग्राम और रोहतक के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसेरे दिन अंडर-13 लड़कों की, जबकि 11 में लड़कियों के एकल मुकाबले कराए गए ---- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा स्टेट जूनियर जूनियर अंडर-11 व 13 बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक के शटलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। यह प्रतियोगिता मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में चल रही है। दूसरे दिन रविवार को दोनों वर्ग में आयुवर्ग में एकल मुकाबले संपन्न कराए गए। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि बालकों के अंडर-13 गुरुग्राम के श्लोक रॉय चौधरी ने भिवानी के अनादि सिंगल को 21-11, 21-3 से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में करनाल के हरशम अंतिल ने गुरुग्राम के अर्जुन कुम...