आरा, दिसम्बर 13 -- सैन्य अधिकारी बन देश सेवा का लिया संकल्प कोईलवर, एक संवाददाता। सीमित संसाधनों और साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से क्लर्क के बेटे ने लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। कोईलवर प्रखंड के कटकैरा गांव निवासी जगन्नाथ सिंह व किरण देवी के बेटे रवनीत ने पढ़ाई के साथ अनुशासन और लक्ष्य पर फोकस बनाए रखते हुए आज सैन्य अधिकारी बन देश सेवा का संकल्प लिया। रवनीत ने वर्ष 2022 में एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। एक वर्ष गया और तीन वर्ष सिकंदराबाद में लंबी ट्रेनिंग में सफल रहने के बाद आज इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के ग्राउंड में आयोजित पासिंग आउट परेड में उसे अधिकारी के तौर पर शपथ दिलाई गई। सेना के अधिकारी के तौर पर बेटे के कंधे पर जब तगमा लगा तो मां पिता भावविभोर हो उठे। बेटे ने अपने श...