मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हॉस्टल कमेटी की बैठक हुई। बैठक में पीजी गर्ल्स हॉस्टल की समस्याओं पर चर्चा की गई। तय किया गया कि हॉस्टल में ओपेन जिम जल्द शुरू किया जायेगा। बैठक में डीन साइंस प्रो. रंजना, प्रो. कुसुम कुमारी, प्रो. पुष्पा और डॉ. अर्चना शामिल हुईं। बैठक में तय किया गया कि हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहीं छात्राओं को चिन्हित किया जायेगा। सभी छात्राओं से ईमेल आईडी, पिता का फोन नंबर, चालान नंबर, रोल नंबर और कमरा नंबर लिया जायेगा और इसका रिकार्ड तैयार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...