मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा 10 दिवसीय एडऑन कोर्स भारतीय ज्ञान परंपरा एवं योग प्रणाली कार्यक्रम के समापन सत्र का आयोजन हुआ। सुभाष ने पंच कर्म से रोग के निदान के बारे में बताया। धीरज ने योग मुद्रा पर प्रकाश डाला। मिथिलेश ने अष्टांग योग और ध्यान के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पृथ्वी दिवस पर प्राचार्य प्रो.अनीता राठी की अध्यक्षता में इको क्लब, रेंजर्स समिति एवं इकोफ्लाई इ-वेस्ट रीसाइक्लिंग कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में ई-वेस्ट प्रबंधन पर जागरुकता अभियान (एक्सटेंशन एक्टिविटी एवं जागरुकता भाषण) का आयोजन किया गया। रैली भी निकाली गई। डॉ. स्वर्णा, महिमा ठाकुर, निकहत उमैरा, अजहर अहमद आदि रहे। निकिता ने स्वर्ण, योशाना ने रजत पदक जीता मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज की योग विभाग की छात्राओ...