नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक पुलिस कमिश्नर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला 22 साल का वेब डेवलपर है। उसने कमिश्नर को सिर्फ इसलिए धमकी दी क्यों कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से बात कर रही थी।पहले शिकार बना निर्दोष मोहित गुरुग्राम के सेक्टर-37 में रहने वाले मोहित कुमार को 19 नवंबर से अजीब परेशानी शुरू हुई। उसके नाम और मोबाइल नंबर से मिलते-जुलते दर्जनों फेक ईमेल आईडी बन गए। फिर उसके नाम से धमकी भरे मेल जाने लगे। इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर, बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर और राजस्थान की कई ब्रांच को बम ब्लास्ट और आतंकी हमले की धमकियां मिलीं। सभी मेल मोहित के नाम से थे। पुलिस जब मोहित को पकड़ने पहुंची तो वह हैरान रह गया। उसने बताया कि उसे खुद अंतरराष्ट्र...