शाहजहांपुर, जून 6 -- ददरौल। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरदोई बाईपास और बरेली मोड के बीच गर्रा नदी पर 5 वर्षों के बाद पुल का निर्माण जगदीश शरण कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा पूरा किया गया। जिसके बाद पुल की भार क्षमता मापने को चार ट्रकों में 170 टन पत्थर भरकर लोड टेस्ट परीक्षण किया गया। परिणाम संतोष जनक न आने पर पुल की ताइवानी सेंसरों के द्वारा वर्टिकल लोड टेस्टिंग कराने के लिए ताइवानी सेंसर लगाने का काम बुधवार दोपहर बाद से शुरू किया गया। गुरुवार शाम तक पुल के नीचे 10 सेंसर लगाए जा चुके थे। इन सेंसरों को दिल्ली आईआईटी से ऑपरेट किया जाएगा। सेंसर मशीन को विद्युत सप्लाई देने के लिए एक सोलर पैनल लगाया गया हैं। मशीन के अंदर मौजूद बैटरी 24 घंटे बिना किसी अवरोध के लोड टेस्टिंग का सारा डाटा ऑनलाइन आईआईटी को भेजती रहेगी। जहां आईआईटी के इंजिनियर ...