हरदोई, जून 9 -- पाली। गांव बैजूपुर के पास गर्रा नदी में सोमवार शाम को एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है। सोमवार शाम करीब पांच बजे गर्रा नदी में एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र 35 साल के आसपास होगी उसका शव उताराता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया। बैजुपुर के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के गांव के लोगों से जानकारी जुटाई। सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुपों पर फोटो डाल कर शव के बारे मे जानकारी करने के प्रयास किए। मृतक के कपड़े खून से लथपथ है। शव दो दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...