बलरामपुर, जून 2 -- बलरामपुर संवाददाता। नगर के टेढ़ी बाजार में जर्जर विद्युत तार से लोग परेशान हैं। आए दिन विद्युत तार गर्म होकर जलने से टूट जाते हैं। जिससे विद्युत व्यवस्था बाधित होती है। मोहल्लावासी अभिषेक पांडेय, बृजेंद्र कृष्णा पांडेय, चंद्रभान मिश्रा, दिनेश कुमार पांडेय, नीरज कुमार, देवेंद्र चौहान आदि का कहना है कि टेढ़ी बाजार में विद्युत सप्लाई के लिए लगे तार जर्जर हो गए हैं। जो आए दिन गर्म होकर टूट जाते हैं। तार से निकली चिंगारी से घटना होने की भी आशंका बनी रहती है। मोहल्लावासियों ने जर्जर विद्युत तार को बदलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...