गढ़वा, जुलाई 25 -- गढ़वा। बरडीहा थानांतर्गत लावाचंपा गांव निवासी बबलू चौधरी की पुत्री नौ वर्षीया संन्यासी कुमारी गर्म माड़ में गिरकर झुलस गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि संन्यासी कुमारी अपनी मां के साथ पलामू जिलांतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के घघुआ गांव अपने ननिहाल गई हुई थी। वहीं उसकी मौसी गर्म माड़ बगल में रख दी थी। उसी में वह गिरकर घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...