इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- जसवंतनगर। क्षेत्र के गांव मल्हूपुर में मंगलवार को खेलते समय दो वर्षीय मासूम बच्ची गर्म पानी से झुलस गई। उक्त गांव निवासी राजकमल की दो वर्षीय पुत्री रित्वि अपनी मां के साथ घर में मौजूद थी। बच्ची की मां उमाकांति स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ के पद पर कार्यरत हैं। सर्दी के चलते किचिन में बाल्टी में गर्म पानी भरकर रखा था। इसी दौरान खेलते-खेलते मासूम वहां पहुंच गई और अचानक गर्म पानी से भरी बाल्टी उसके ऊपर पलट गई। जिससे उसका कमर के नीचे का पूरा हिस्सा झुलस गया है। उमाकांती ने बताया कि हादसे में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची का सीएचसी में इलाज चल रहा है। सीएचसी में डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची करीब 25 से 30 प्रतिशत तक झुलसी हुई है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...