गाजीपुर, मई 24 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद थाना क्षेत्र में चौराहे के पास बीते सोमवार को विक्षिप्त युवती के ऊपर गर्म तेल फेंकें जाने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहाबलपुर गांव निवासी संजय बिंद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरी बहन जो मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त है। उसके ऊपर तहसील त्रिमुहानी पर मिठाई और चाय की दुकान चलाने वाले टिंकू गुप्ता ने बीते सोमवार की सुबह गरम तेल फेंक दिया। जिससे उसका चेहरा, गला, पीठ जल गया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि टिंकू गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...