रामपुर, नवम्बर 14 -- रामपुर। सर्दी की दस्तक के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार हो गया है। बाजार में लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। जैकेट, ऊनी वस्त्र, शॉल आदि की खूब खरीदारी हो रही है। इसके अलावा महिलाएं बच्चों के लिए भी अलग-अलग तरह के गर्म कपड़े खरीद रही हैं। शहर में शौकत अली रोड, मिस्टनगंज, सिविल लाइंस और ज्वालानगर पुल के नीचे गर्म कपड़ों का बाजार सजकर तैयार हो चुका है। कई स्थानों पर तो बाजार में ग्राहकों को लुभावने आफर भी दिए गए हैं। इनमें ग्राहकों को खरीद पर 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...