पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर। बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए द आर्ट ऑफ़ लिविंग की मेदिनीनगर शाखा ने रविवार जरूरतमंदों के बीच गर्म एवं अन्य प्रकार के वस्त्रों का वितरण किया। चियांकी पहाड़ के तलहटी में स्थित मुसहर टोला में किशोर सिन्हा के नेतृत्व में वस्त्र वितरण किया गया। सिन्हा ने कहा कि द आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा ही सेवा कार्य किया जाता है। उनकी प्रेरणा से ही हम सभी यहां भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। मौके पर प्रमोद सिंह, संजय अग्रवाल, रोहित जैन, सुधीर कुमार, उपप्रमुख शीतल सिंह चेरो, संजय राम, मुनेश्वर राम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...