उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव, संवाददाता। पारे में उतार-चढ़ाव के साथ गर्मी का सितम जारी है। शुक्रवार सुबह आठ बजे ही तेज धूप से पारा 30 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर होते-होते गर्मी के तेवर तल्ख हो गए। पारा भी चढ़ा 33 डिग्री के आस पास दर्ज हो गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चिलचिलाती धूप की तरह कुछ दिन उमस का कहर जारी रह सकता है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, बादलों की आवाजाही के बीच धूप छांव की स्थिति भी बनी लेकिन इससे गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...