मुरादाबाद, मई 20 -- पश्चिम दिशा से चलने वाली गर्म हवा थमी होने के बावजूद मंगलवार को लोग गर्मी से बेहाल हो उठे। रात का न्यूनतम तापमान बढ़ा होने के चलते देर रात और सुबह के समय भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखाई दिए। मुरादाबाद में दो दिन से हीट वेव का प्रकोप थमा हुआ है। पश्चिम दिशा से चलने वाली भयंकर गर्म हवा की जगह नम पुरवा हवा चल रही है। नम हवा चलने से वातावरण में नमी बढ़ गई है। मंगलवार को पुरवा हवा की रफ्तार बेहद कम होने, चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने तीन दिन पहले जारी किए गए पूर्वानुमान में सोमवार से आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की थी। सोमवार के बाद मंगलवार को भी आसमान पूरी तरह साफ रहा। हवा की रफ्तार नहीं के बराबर होने के चलते उमस भरी गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्...