कटिहार, जुलाई 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में सावन की दस्तक के साथ गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली है, लेकिन उमस ने आम जनजीवन को अभी भी बेहाल कर रखा है। सोमवार सुबह से ही आसमान में बादलों की घनी परत छाई रही, जिससे सूरज की तेज़ किरणें तो कम हो गईं, लेकिन नमी वाली हवाओं ने पसीना छुड़ा दिया। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में आज रात तक 29 मिमी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, तापमान में गिरावट राहत देने वाली है, पर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। बारिश की अनियमितता से धान व मक्क फसल प्रभावित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश की अनियमितता के कारण धान और मक्का की बुआई प्...