चंदौली, जून 3 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सर्वानन्दपुर गांव स्थित पशु आश्रय केंद्र का सोमवार को पशु चिकित्साधिकारी एमएम अली ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चारा, पानी और दवा आदि की जानकारी ली। इस दौरान सफाईकर्मियों को समुचित सफाई रखने का निर्देश दिया। बताया कि पशुओं को गर्मी और लू से बचाव के लिए चारों तरफ हरे हवादार झिल्ली से ढंका गया है। समय समय पर देशी गुड़ दिया जा रहा है। ताकि इन्हें गर्मी से बचाया जा सके। कहा पपौरा पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण का कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...