साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। गर्मी दस्तक देने से पहले ही इसबार जिले के अधिकांश नदी-तालाब का पानी सूखने लगा है। यूं तो जिले से होकर गंगा व गुमानी जैसे नदी ही गुजरती है। लेकिन इन दोनों के अलावा 300 से अधिक बड़े तालाब व नदियां भी हैं। ये तालाब-नदी आसपास के गांवों के लोगों के दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इन नदियों का जलस्तर सूखने का सीधा असर आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के जीवनस्तर को प्रभावित करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक गंगा व गुमानी नदी का जलस्तर फरवरी में ही काफी नीचे चला गया है। यहां 26 मीटर पर गंगा का जलस्तर सामान्य माना जाता है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर 25 मीटर से भी नीचे है। उधर, गुमानी नदी का जलस्तर बरहेट में सामान्य स्थिति में 45.50 मीटर पर रहता है। इस समय 45 मीटर यानी सामान्य से पांच मीटर नीचे है। विशेषज्ञ बताते हैं कि जैस...