मधेपुरा, जून 15 -- कुमारखंड। लगातार कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी व उमस के साथ गर्म हवा चलने से लोग काफी परेशान रहते हैं और दिन भर घर से बाहर निकलने में भी परहेज करते नजर आ रहे हैं। इन दिनों न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए जा रहे हैं और उमस भरी गर्मी से लोग हलकान नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति लगभग सही रहने से गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। बिजली आपूर्ति इसराइन बेला पंचायत के शिव मंदिर इसराइन के पास ट्रक द्वारा ट्रांसफार्मर में धक्का मार देने से तार टुट जाने के कारण शुक्रवार को करीब 15 घंटे तक बाधित रही। इसके अलावा अन्य जगह पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर देखी जा रही है। बिजली रहने से किसानों को पटवन में भी सहुलियत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...