भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार की तुलना में सोमवार को दिन में सूरज की तपिश की मार कम रही। इससे सोमवार को दिन में गर्मी के तेवर तो थोड़े कम हो गये, लेकिन भारी उमस दिन भर लोगों के पसीने छुड़ाती रही। दिन में घर से बाहर निकले लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो मंगलवार को भी गर्मी व उमस की मार पड़ेगी। जबकि बुधवार से 12 सितंबर तक गर्मी के तेवर थोड़े नरम होंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी पड़ सकती है। 1.2 डिसे लुढ़का दिन का पारा तो रात के तापमान में 0.2 डिसे की गिरावट बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात के तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.6...