वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शुष्क हवा अब बदन झुलसाने लगी है। धूप तीखी होने से सोमवार दोपहर में गोदौलिया चौराहे पर एक युवक अचेत होकर गिर गया। पुलिस उसे मारवाड़ी अस्पताल ले गई। जहां से वह मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि तेज धूप से उसे चक्कर आ गया था। फिलहाल वह भर्ती है। इससे पहले सुबह तेज धूप निकली और करीब नौ बजे ही तपिश का अहसास होने लगा था। आर्द्रता कम होने से करीब 11 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवा के शुष्क होने से दोपहर में त्वचा पर जलन महसूस हो रही थी। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 43.4 और न्यनूतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे लोगों को रात में भी राहत नहीं मिली। प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां पर तापमान 44.3 डिग्री दर्ज किया गया ह...