मेरठ, जुलाई 29 -- बराल परतापुर स्थित कान्हा उपवन गौशाला में सोमवार को भी उमस भरी गर्मी से गोवंश बेहाल रहे। हालांकि मेयर हरिकांत अहलूवालिया, नगर निगम के अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने जायजा लिया। गौशाला में गोवंश की सुरक्षा और देखभाल के लिए कर्मचारी तैनात किये गये हैं। हालांकि गोवंशों की संख्या के हिसाब से वे कम हैं। गौशाला में नया सबमर्सिबल भी लगाया गया है, ताकि पानी की आपूर्ति की जा सके। मेयर ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार दिखने लगेगा। कन्हा उपवन गौशाला को लेकर अब पशुपालन विभाग और नगर निगम सचेत हो गए हैं। हालांकि उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। सोमवार को नगर निगम के अधिकारी गौशाला को लेकर दावे करते रहे, लेकिन वहां की स्थिति अभी पहले जैसी ही बनी हुई है। बेड़ो में रखे जाने वाले गोवंश की स्थिति गर्मी क...