शामली, जून 19 -- बुधवार को शहर में लगे भीषण जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम के समय लगे जाम में फंसे वाहन चालक घंटों निकलने का इंतजार करते रहे। वहीं, यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह जाम खुलवाया। बुधवार को शाम होते ही शहर में वाहनों का भीषण जाम लग गया। जाम शहर के गुरुद्वारा तिराहे से प्रारंभ होकर धीमानपुरा, भिक्की मोड, शिव चौक तक लगा रहा। जाम लगने का मुख्य कारण धीमानपुरा फाटक के काफी देर तक बंद रहना रहा। जाम में फंसे वाहन चालकों घंटों तक जाम में फंसे रहें। जाम इतना भीषण था कि एक ओर से निकलने का रास्त पूरी तरह से प्रभावित हो गया था। धीमानपुरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे बाईक सवारों को भी निकलने की जगह नहीं मिली। जिस कारण उन्होंने जाम से बचने के लिए पेट्रोल पंप वाली गली और माजरा रोड का सहारा लिया। करीब तीन...