नोएडा, जून 22 -- ग्रेटर नोएडा। उमस भरी गर्मी में उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने रविवार को रामपुर गोलचक्कर के समीप शरबत का वितरण किया। राहगीरों को शीतल शरबत पिलाकर सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन किया। समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि हर साल गर्मी के मौसम में शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें समिति के सभी सदस्य भाग लेते हैं। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शरबत पिलाया गया। इस मौके पर जनेंद्र रावत, डीएस नेगी, ललित पडलिया, तारा दत्त शर्मा, बच्ची राम रतूड़ी, कृष्ण कुमार पंत, चंद्रा नौटियाल, सुबोध नेगी, केके पंत, सत्येंद्र नेगी, आजाद मोहन, संतोष शाह, दिलीप नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...