उरई, अप्रैल 29 -- उरई। गर्मी का लगातार बढ़ रही है। ऐसे में चौराहों पर जूस की दुकानों का लगने लगी हैं। लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए जूस पी रहे हैं। गर्मी में देखते हुए नगर में जगह-जगह जूस विक्रेताओं की दुकानदारी बढ़ रही है। वहीं जूस पीकर लोगों को गर्मी से कुछ राहत महसूस हो रही है। अप्रैल के आखिरी में गर्मी ने तेवर और जादा दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिले में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में लोग प्यास बुझाने के लिए मुसम्मी, मैंगो शेक गन्ने का रस, लस्सी, अनार, एप्पल, बादाम शेक, काजू शेक पीकर प्यास बुझा रहे हैं। इसके साथ ही लस्सी और गन्ना रस की दुकान में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। ज्यादातर लोग इन दिनों दोपहर के समय गन्ना का रस पीने के लिए की लोग काफी उत्सुक दिखाई देती है। जूस के दाम की बात की जाए तो जूस ...