रामपुर, जुलाई 5 -- गर्मी का प्रकोप और खराब खानपान से लोग बीमार पड़ रहे हैं। पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में इस तरह के करीब 250 मरीज रोज पहुंच रहे हैं। गुरुवार को यहां 1100 से अधिक मरीजों ने पर्चे बनवाकर इलाज कराया। बरसात के चलते उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। बढ़ते-घटते तापमान के कारण बच्चों से लेकर बूढ़े तक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। गुरुवार को ओपीडी में अधिकांश पेट दर्द, उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित थे। मरीजों को देख रहे वरिष्ठ फिजीशियन डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि इस मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। बाहर का खाना खाने से पेट में संक्रमण हो जाता है। यही वजह है कि लोग पेट से संबंधित बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसलिए सुपाच्य भोजन करें, पानी अधिक से अधिक पीएं और बाहरी चीज...