फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- कायमगंज। संवाददाता अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को तहसील पहुंचा पदाधिकारियों ने कहा नगर में बिजली आपूर्ति की अनियमितता, अमृत सरोवर योजना में घोटाला, सफाई व्यवस्था की बदहाली और लाउडस्पीकरों के ध्वनि प्रदूषण जैसे मुद्दों पर कड़ा विरोध जताया। महासभा के नेताओं ने कहा कि नगर में घोषित 20 घंटे के रोस्टर के बावजूद केवल 13-14 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है। भीषण गर्मी में यह कटौती जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रही है। इसके अलावा, तहसील क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर योजना के तहत रुपये तो निकाले गए, लेकिन तालाबों पर कोई काम नहीं हुआ। आरोप लगाया कि इस योजना में सरकारी धन का गबन हुआ है। उन्होंने संबंधित विभाग से जांच कराकर दोषी प्रधान, सचिव औ...