उरई, अप्रैल 21 -- उरई। गर्मी बढ़ने के साथ त्वचा, लिवर और श्वास के रोगियों की बाढ़ सी आ गई है। रविवार को ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में मरीजों को की लाज को भारी भीड़ उमड़ी। चिकित्सकों की टीम ने 1668 मरीजों की जांच कर दवा देकर उनका उपचार किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा के निर्देशन में रविवार को जनपद के 33 ग्रामीण तथा 7 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। यहां 37 चिकित्सको तथा 152 पैरामेडिकल स्टाफ ने 767 पुरूषो तथा 689 महिलाओं सहित 1668 रोगियों का परीक्षण किया। इसमें अस्पताल में आए इलाज के लिए 212 बच्चे भी शामिल रहे। वहीं अस्पताल में लाभार्थियों के 30 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 16 रोगियों की हेपेटाइटिस की जांच की गयी। 18 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण और 50 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण क...