मुजफ्फर नगर, अप्रैल 18 -- भीषण गर्मी में बिजली ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए है। अप्रैल माह से ही बिजली कटौती का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शहर के कुछ बिजलीघरों से दिन और रात्रि में अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती का प्रभाव शहर की पेयजलापूर्ति पर भी पड़ रहा है। ऐसे में लोग काफी परेशान बने हुए है। पावर कारपोरेशन के अधिकारी गर्मी में बिजली सप्लाई को दुरूस्त नहीं रख पा रहे है। जर्जर तार बदलना, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि आदि कार्य होने के बावजूद भी बिजली कटौती का ग्राफ कम नहीं हुआ है। शहर के मिमलाना रोड, शामली रोड, नुमाईश कैम्प, टाउन हाल रोड, महावीर चौक, रुड़की रोड आदि बिजलीघरों से जमकर कटौती हो रही है। इस ओर अधिकारियों का कोई विशेष ध्यान नहीं है। अधिकारी बिजली सप्लाई को दुरूस्त नहीं रख पा रहे है। वहीं रोहाना बिजलीघर से भी बिजली सप्...