रामगढ़, मई 15 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि थाना चौक में बना एकमात्र प्याऊ लोगों की प्यास नहीं बुझा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद छावनी परिषद ने इसे बनवाया था। पर अब फिर से यह बेकार पड़ा हुआ है। पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। दोपहर की चिलचिलाती धूप में लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कड़ी गर्मी और तेज धूप के बाद भी अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ता है। कड़ी धूप में ठंडा पानी लोगों को गर्मी से राहत पहुंचना है। शहर के थाना चौक में अंबेडकर पार्क के नजदीक छावनी परिषद ने प्याऊ बनवाया है। सन 2022 में बनने के बाद से प्याऊ बेकार पड़ा हुआ था। आपके अपने एक बार हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद छावनी परिषद ने इसकी सुध जरूर ली और बेकार पड़े प्याऊ से राहगीरों के उपयोग के...