पूर्णिया, अप्रैल 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रंगभूमि मैदान में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होने से यहां आने वाले खिलाड़ियों के अलावा व्यायाम और सैर करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रंगभूमि मैदान में खेलकूद,‌ कसरत, योगाभ्यास, एवं पुलिस आर्मी की बहाली के लिए युवा अभ्यास करते हैं। सुबह में ही युवक-युवतियों की भीड़ लगी रहती है। वह लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से लगातार अभ्यास करते हैं। गर्मी में प्यास लगने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। शुद्ध पेयजल नहीं मिलने पर रुपए खर्च कर पानी पीने को मजबूर हैं। पश्चिम दक्षिण के कोने में स्थित चापाकल की स्थिति काफी खराब है। चापाकल का हैंडल के साथ साथ कई समान गायब है। गर्मी में चापाकल खराब रहने से लोगों ने रोष प्रकट किया। चापाकल ठीक करवाने की लोगों ने मांग की है। कई लोगों ने बताया कि...