प्रयागराज, जून 8 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। मऊ से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चली ट्रेन संख्या 01124 मऊ-एलटीटी स्पेशल में रविवार को तकनीकी खामी ने यात्रियों को बेहाल कर दिया। ट्रेन के एसी बी थ्री कोच में कूलिंग न होने से यात्री परेशान होते रहे और जैसे ही ट्रेन छिवकी स्टेशन पर पहुंची यात्रियों का सब्र जवाब दे गया। यात्रियों ने शुरू में शांतिपूर्वक शिकायत की लेकिन जब रेलवे कर्मचारियों ने यह कहकर टालना चाहा कि एसी आगे ठीक हो जाएगा तो नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रेन को दोपहर 2:15 बजे छिवकी पहुंचना था लेकिन यह शाम 6:30 बजे पहुंची। एक तो ट्रेन लेट हो गई और ऊपर से एसी की खराबी ने उन्हें परेशान कर दिया। छिवकी स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चेन पुलिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर नैनी स्टेशन से आ...