प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अमृत सरोवरों में पानी भराने के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही से अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं। पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने की जगह अमृत सरोवर खुद पानी मांग रहे हैं। सांगीपुर ब्लॉक में लाखों खर्च से बने अमृत सरोवर बेमतलब साबित हो रहे हैं। इलाके के चाहिन, आमीशंकरपुर, दर्रा, नरवल सहित कई गांव के अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं। इसके चलते पशु-पक्षी गर्मी में प्यास से तड़प रहे हैं। इनका कहना है- अमृत सरोवरों में पानी भराने के लिए प्रधान और सचिवों को निर्देशित किया गया है। जहां नलकूप की सुविधा करीब हैं, वहां पानी भराया जा रहा है। जहां कोई सुविधा नहीं हैं। वहीं पानी भराने में समस्या हो रही है। विमल कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ, सांगीपुर...