एटा, जून 30 -- गर्मी-बारिश में संक्रमण रोगी तेजी से फैल रहे हैं। यही वजह है कि इस मौसम में त्वचा रोग तेजी से फैल रहे है। ओपीडी में फंगल-इन्फेक्शन के मरीज खासी तादात में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा खाज-खुजली, एलर्जी, कुष्ठ रोगी, सफेद दाग रोगी भी उपचार लेने ओपीडी में पहुंच रहे है। सोमवार को मेडिकल कालेज की त्वचा ओपीडी में सुबह आठ बजे से ही रोगी पहुंचना शुरू हो गए। सुबह पहुंचने वाले वह मरीज थे तो लंबी लाइन होने की वजह से उपचार लेने से वंचित रह गये थे। ओपीडी में डा. प्रीती शाक्य ने बताया कि वर्तमान मौसम की वजह से त्वचा रोगी तेजी से फैल रहे है। लोग अच्छी तरह से शरीर की साफ-सफाई नहीं कर पाते है। इससे फंगल-बैक्टीरियल इन्फेक्शन, खाज-खुजली, एलर्जी, कुष्ठ रोग और सफेद दाग के मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। सबसे अधिक मरीज फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन, खाज-खु...