हापुड़, अप्रैल 28 -- दिनों दिन हापुड़ का मौसम कहर बरपा रहा है और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे है और दोपहर में लू के थपेड़े लोगों का शरीर झुलसा रहे है। धूप में घर से बाहर निकलते ही लोगों का हलक सूख रहा है, जिससे लोगों को जगह-जगह पेयजल की जरूरत पड़ रही है। लेकिन पेयजल के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। पिछले कई दिनों से हापुड़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। रविवार को भी सुबह से ही सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी। घर से निकलने पर लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ा। जिससे लोग पसीना-पसीना हो गए। पूरे दिन शरीर पसीने से पसीजता रहा और लोग गर्मी से बेहाल रहे। दोपहर को तल्ख धूप की तपिश से बचने के लिए लोगों ने गमच्छे और रूमाल का सहारा लिया, तो वहीं महिलाएं छाता व मुंह पर चुन्नी की ढाटा बांधकर निकली। लेकिन लू के थपे...