नोएडा, अप्रैल 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र स्थित धनौरी वेटलैंड (आद्रभूमि) गर्मी बढ़ते ही सूख गया। पर्यावरणविद् ने मंगलवार को इसकी लिखित शिकायत वन विभाग, प्राधिकरण और केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय में की। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में भी शिकायत करने की बात कही। वन विभाग ने वेटलैंड में लगभग एक सप्ताह पहले गड्ढा खुदवाकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर दी। जिले के खेड़ी भनौता गांव के रहने वाले पर्यावरणविद् विक्रांत तोंगड़ को धनौरी वेटलैंड सूखने की जानकारी मिली थी। इस पर सोमवार को वह वेटलैंड साइट पर पहुंचे तो चारों तरफ सूखा पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों से बातचीत कर जानकारी हासिल की। पर्यावरणविद् ने मौजूदा स्थिति की फोटो खींचकर इसकी लिखित शिकायत की। शिकायती पत्र में कहा गया है कि धनौरी वेटलैंड सारस, किंगफ...