बगहा, जून 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। उमस भरी गर्मी में पारा प्रतिदिन चढ़ते जा रहा है। दोपहर में ऐसी तपिश की सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है। ऐसी गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी एक बार फिर से शुरू हो गई है। उमस भरी इस गर्मी में एक मिनट भी बिजली का जाना किसी आफत से कम नहीं है। खासकर शहर के टाउन टू और काली बाग से सटे मोहल्ले में जो मनवा पुल पावर सबस्टेशन के तहत आते हैं। वहां पर बिजली की आवाजाही दिन रात हो रही है विशेष का रात को ज्यादा परेशानी स्थानीय लोगों को भुगतनी पड़ रही है। टाउन टू में शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह 11 बजे तक बिजली की आंख मिचौली जारी रही। इसकी वजह से शहर के हरिवाटिका,बानुछापर, मुहर्रम चौक,कमलनाथ नगर सहित अन्य इलाकों में लोग गर्मी से हलकान रहे। यही हाल नगर के काली बाग से सटे इलाके का भी रहा। बिजली की आंख मिचौली से लोगों ...