वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। तमाम दावों के बीच पारा चढ़ने के साथ शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था 'धड़ाम हो गई है। मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड होने पर शहर के कई इलाकों में अघोषित कटौती हो रही है। स्थिति यह कई जगह पर दस तो कई जगह पर 24 घंटे बाद बिजली नार्मल नहीं हो रही है। कटौती को देखते हुए एसडीओ, जेई से लेकर अधिशासी अभियंता तक मोबाइल नंबर घंटों व्यस्त रहता है। सब स्टेशन के सीयूजी नंबरों की भी यही स्थिति रहती है। ऐसे में उपभोक्तओं को कटौती की सूचना नहीं मिलने से परेशानी होती है। बीते चौबीस घंटे से कई मुहल्लों के लोग परेशान जंगमबाड़ी मठ के पास लगे ट्रांसफार्मर का तेल बीते सोमवार की देर रात करीब दो बजे बहने लगा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना भदैनी उपकेंद्र के कर्मचारियों को दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं आया। धीरे-धीरे तेल...