लखनऊ, जून 30 -- गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार को परिषदीय स्कूल खुलेंगे। सुबह स्कूल पहुंचते ही नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाया जाएगा और माला पहना कर आरती उतारी जाएगी। इसके बाद बच्चे अपनी कक्षाओं में जाएंगे। मंगलवार से ही स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण भी शुरू होगा, जिसके तहत शिक्षक अपने स्कूलों के निकटवर्ती क्षेत्रों में स्कूल नहीं जाने वाले या बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों के माता-पिता से उनके बच्चों को स्कूल भेजने का अनुरोध करेंगे। यह अभियान पहली जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर 'स्कूल चलो अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्थानीय समुदाय, विद्यालय प...