धनबाद, जून 17 -- धनबाद। धनबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के साथ-साथ बिजली संकट हर दिन बढ़ रहा है। बिजली विभाग पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने में हांफ रहा है। धनबाद में डीवीसी की लोडशेडिंग के बाद बिजली विभाग की भी कटौती जारी है। गर्मी के अनुरूप बिजली संकट की समस्या गहरा गई है। बिजली संकट से हर तबके के लोग पूरी तरह से परेशान हो गए हैं। बिजली विभाग लाख दावे कर ले, लेकिन सच्चाई यह है कि पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने में बिजली विभाग हांफ रहा है। जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, बिजली संकट भी उसी के मुताबिक गहरा गया है। लो वोल्टेज की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र में हर दिन विभिन्न तरह के बिजली उपकरण में खराबी उत्पन्न हो रही है, जिसे दूर करने में विभागीय कर्मचारी व अधिकारी को घंटों लगा रहे हैं। फ्यूज उड़ने की समस्या आमबात हो गई है...