मुंगेर, अप्रैल 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके प्रसाद रविवार को भागलपुर किऊल रेलखंड के बीच विभिन्न स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया, तथा स्टेशन की साफ सफाई, पानी, बिजली की सुविधाएं और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। एडीआरएम मालदा से पहले भागलपुर अहले सुबह ही पहुंच गए थे। भागलपुर दानापुर इंटरसिटी से जमालपुर आए और स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत 34 करोड़ राशि की रीमॉडलिंग कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जमालपुर एसएस संजय कुमार के साथ प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन व चार सहित स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। सुबह सवेरे अचानक एडीआरएम के स्टेशन पर देखकर स्टेशनकर्मचारियों को विश्वास नहीं हो रहा था। एडीआरएम बैग टांगे थे, और एक साधारण व्यक्ति के रूप में प्लेटफार्म पर थे। जमालपुर के बाद एडीआरएम धरहरा, अभयपुर, ध...