मुजफ्फर नगर, मई 1 -- गर्मी के बढ़ते पारे ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है। लोग दिन में अपने चेहरे को पूरी तरह सूती कपड़े से ढककर निकलने को मजबूर हैं। खासकर महिलाएं सूरज की झुलसाती गर्मी से बचने के लिए अपने चेहरे को कपड़े से ढककर निकल रह हैं। स्कूल से आते समय बच्चे भी आग बरसाती गर्मी से काफी परेशान हैं। मजदूरी पेशा लोगों का दिन में काम कर पाना काफी कष्टदायी हो रहा है। गुरुवार को सुबह से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू किया और तापमान बढ़ने के साथ ही हवा भी लू में बदल गई। लोगों खासकर महिलाओं व बच्चों का घर से निकलना दूभर हो गया। स्कूल से लौटते समय बच्चों को गर्मी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रह है, वहीं महिलाएं भी गर्मी से बचने के लिए अपने चेहरे को कपड़े से ढककर ही निकल पा रही हैं। तेज धूप से आंखों की रक्षा के लिए रंगीन चश्मे लगाकर चल रही...