नोएडा, जून 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। तपत भरी गर्मी में लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। बगैर बिजली के लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। लोगों को दो से चार घंटे तक कटौती झेलनी पड़ रही है। लोगों ने बिजली कटौती की शिकातय विद्युत निगम के कंट्रोल रूम के नंबर और सोशल मीडिया पर की है। विद्युत निगम द्वारा गर्मी शुरू होने से पहले करोड़ों रुपये के कार्यों का हवाला देते हुए निर्बाध आपूर्ति का वादा किया था। विद्युत निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि गर्मी में भी बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दी जाएगी। परंतु भीषण गर्मी का सितम शुरू होते ही विद्युत निगम के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। मंगलवार देर रात से बुधवार रात तक उपभोक्ताओं को दिनभर में चार से छह बार कटौती का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं को हर बार न्यूनतम 15 मिनट स...