कौशाम्बी, मई 6 -- सोमवार की शाम जिलेभर में आंधी के साथ बूंदाबांदी से जहां मौसम सुहावना हो गया था। वहीं कुछ घंटे के बाद मंगलवार की सुबह से तल्ख धूप के चलते उमस ने डेरा डाल दिया। गर्मी से लोग पसीने से तरतबतर नजर आए। इस दौरान बिजली कटौती ने लोगों की हालत और खराब कर दी। सोमवार अपरान्ह चार बजे से मौसम में तब्दीली देखने को मिली। धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिली बल्कि मंगलवार की सुबह तक मौसम सुहावना बना रहा। सुबह आठ बजे के बाद से तल्ख धूप होने के कारण अचानक उमस बढ़ गई। दोपहर तक उमस का प्रकोप इतना बढ़ा कि लोग पंखे व कूलर के नीचे भी पसीने से तरबतर रहे। इस दौरान रह-रहकर हो रही विद्युत कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रोस्टिंग के नाम पर कटौती व ट्रिपिंग से जिले भर के लोग बेह...