प्रयागराज, मई 1 -- गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया है। खास बात यह है कि आदेश में परिषदीय विद्यालयों का जिक्र नहीं है। गुरुवार से सभी स्कूलों का संचालन अग्रिम आदेश तक सुबह 7:30 से दोपहर 11:30 तक किया जाएगा। अभी तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 तक विद्यालय संचालित किए जाते थे। बीएसए की ओर से जारी पत्र के मुताबिक ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में कक्षा एक से आठवीं तक सीबीएसई और आईएससीई के स्कूल सुबह 7:30 बजे से संचालित किया जाए। 15 मई से ग्रीष्मावकाश हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...