बाराबंकी, जुलाई 26 -- बाराबंकी। जिले में बढ़ते तापमान और उमस भरी गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनज़र विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। यह निर्णय समस्त बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 12 तक के सरकारी, परिषदीय, गैर सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों पर लागू होगा। जारी आदेश के अनुसार, 26 से 31 जुलाई तक विद्यालयों का संचालन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही, सभी स्कूलों को यह सख्त निर्देश भी दिया गया है कि इस अवधि में विद्यार्थियों की कोई भी बाहरी या खुले में कराई जाने वाली गतिविधि स्थगित रहेगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एहतियाती कदम के तौर पर लिया गया है, ताकि लू, डिहाइड्रेशन और अन्य स्वास्थ्य समस्...